Google search engine
HomeBikanerRPSC Exam: चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने...

RPSC Exam: चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

RPSC Exam: चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा- Bikaner News

RPSC Exam: चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा- Bikaner News

Bikaner News (बीकानेर) RPSC Examपरीक्षा में नकल के लिए चप्पल गिरोह के बाद अब बीकानेर में नकली विग गिरोह दबोचा गया है। सिर पर बालों की विग लगाकर राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचे तीन अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों परीक्षार्थियों ने नकल करने के लिए ब्लूटूथ व अन्य उपकरण लगी विग पहनी थी। पुलिस ने विग जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

15 मिनट बाद पकड़ा तीसरा आरोपी

उदयरामसर के दो स्कूलों में नकली बालों की डिवाइस लगी विग के साथ अभ्यर्थियों के पकड़े जाने पर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर के नेतृत्व में तीन सीओ, आठ एसएचओ की 15 टीमों ने सभी सेंटरों पर सघन चैकिंग की। चैकिंग के दौरान नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित एमएम स्कूल में रासीसर निवासी पवन कुमार को विग समेत पकड़ा। पुलिस टीम ने विग को जब्त कर लिया। आरोपी ने ओएमआर शीट में अपना नाम नंबर भी अंकित नहीं किया था।

1.96 लाख ने दी परीक्षा

आरपीएससी के तत्वावधान में रविवार को राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी-ग्रेड चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। राज्य के 11 जिला मुख्यालयों पर सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। कुल पंजीकृत 4 लाख 37 हजार 903 अभ्यर्थियों में से 1.96 लाख ने परीक्षा दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments