Google search engine
HomeSchemeRSSC Sports Coach Recruitment 2023 राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का...

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय (स्पोर्ट्स कोच) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 कुल 128 पदों पर निकाली गई है। RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा दिया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं। Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Notification Out: Rajasthan State Sports Council has issued recruitment notification for 128 posts of Instructor Grid III. Candidates can apply for Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 in offline mode. You can get detailed information about RSSC Sports Coach Recruitment 2023 from the official website rssc.in.

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 128 पदों के लिए जारी किया गया है। Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2023 से कर सकते हैं। जबकि Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। अभ्यर्थी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Recruitment Organization

Rajasthan State Sports Council (RSSC)

Post Name

Coach Grade-3

Advt No.

RSSC Sports Coach Vacancy 2023

Total Posts

128

Salary/ Pay Scale

Rs. 56100- 177500/- (Level-10)

Job Location

Rajasthan

Last Date Form

30 October 2023

Mode of Apply

Offline

Category

Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023

Official Website

rssc.in

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 में खेलों के अनुसार पदों की संख्या निम्नानुसार रखी गई है

S.No.

SPORTS

NUMBER
OF
VACANCIES

S.No.

SPORTS

NUMBER
OF
VACANCIES

1.

Wrestling

13

13.

Cycling

05

2.

Hockey

06

14.

Judo

05

3.

Athletics

18

15.

Cricket

02

4.

Archery

05

16.

Swimming ,

04

5.

Basketball

05

17.

Badminton

05

6.

Volleyball

05

18.

Tennis

05

7.

Kabaddi

07

19.

Wushu

04

8.

Football

04

20.

Kho – Kho

04

9.

Handball

06

21.

Taekwondo

02

10.

Gymnastic

06

22.

Shooting

02

11.

Weightlifting

04

23.

Table- Tennis

04

12.

Boxing

07

     

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 36 पद, अनुसूचित जाति के लिए 27 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 21 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद रखे गए हैं। इस प्रकार Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 का आयोजन कुल 128 पदों के लिए किया जा रहा है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 में कैटिगरी वाइज पदों की संख्या नीचे उपलब्ध करवा दी है।

वर्ग

सामान्य

सामान्य
महिला

विधवा

परित्यक्त

कुल

सामान्य (UR)

23

09

03

01

36

अनु. जाति (SC)

18

07

02

00

27

अनु. जनजाति (ST)

14

06

01

00

21

अन्य पिछड़ा वर्ग (BC)

13

05

02

00

20

अति पिछडा वर्ग (MBC)

05

02

00

00

07

आर्थिक क़मजोर वर्ग (EWS)

11

05

01

00

17

कुल पद

84

34

9

1

128

Important Dates

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय के 128 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिमनास्टिक, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, जूड़ो, क्रिकेट, तैराकी, बैडमिंटन, टेनिस, बुसु, खो-खो, ताईक्वाडो, शूटिंग, टेबल टेनिस इत्यादि पदों पर की जाएगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Event Date
RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Apply Start 1 October 2023
RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Last Date to Apply 30 October 2023
Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Exam Date Updated Soon

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) माध्यम से कर सकते हैं।

Category Fees
General Rs. 500/-
OBC/ EWS/ SC/ ST/ MBC Rs. 250/-
Mode of Payment Demand Draft (DD)
  • The applicants can pay the application fee by demand draft (DD) in favor of “Secretary, Rajasthan State Sports Council” payable at Jaipur.

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Calculation of Age: As on 1 January 2024.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार रखी गई है

  • Diploma in Coaching from NS NIS Patiala, SAI, etc. OR
  • Participation in Olympic/ Asian Games/ World Cup/ World Championship with Certificate Course in Coaching. OR
  • Senior National Medalist with Graduation.

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक स्वास्थ्य और व्यावहारिक प्रदर्शन, प्रोफाइल (खेल में अनुभव एवं उपलब्धि), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

  • Stage-1: Physical Fitness and Practical Demonstration- 30 Marks
  • Stage-2: Profile (Experience/ Achievement in Sports)- 60 Marks
  • Stage-3: Interview- 10 Marks

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत नीचे दिए गए चरण रखे गए हैं-

S.NO.

Particular

Proposed
Marking for
Recruitment of
Coach Grade – III

A.

Physical fitness & Practical Demonstration

30 Marks

1. Physical Fitness ( Endurance, Speed, Agility, Arm Strength, Legs Strength )

10 Marks

2. Practical Demonstration Test
Five skills ( As per Game ) x 4 Marks

20 Marks
( 5 X 4 )

B.

Profile

60 Marks

B.1 . Experience

10 Marks

B.2 . Achievement in Sports

50 Marks

C.

Interview

10 Marks

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 में प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय के लिए पे स्केल L-10 के अनुसार रखा गया है

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी के बाद निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • खेल संबंधी अनुभव/ प्रमाण पत्र या अन्य कोई सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं। RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। अभ्यर्थी RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार भर सकते हैं।

  • सबसे पहले RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  • Write on the envelope containing the application form “Application for the Post of Coach Grade-III”
  • Send the application form to the address “The Secretary, Rajasthan State Sports Council, Sawai Mansingh Stadium, Janpath Behind Jawan Jyoti, Jaipur- 302015”

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं।

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म ऊपर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments