Shardiya Navratri 2023 date: शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ होती है. आश्विन शुक्ल नवमी तिथि को महानवमी के दिन नवदुर्गा के नौवें स्वरूप की पूजा और हवन के साथ नवरात्रि का समापन होता है. 9 दिनों की नवरात्रि शुभ मानी जाती है, जबकि 8 दिनों की नवरात्रि को शुभ नहीं मानते हैं, 10 दिनों की नवरात्रि विशेष होती है. इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर रविवार से हो रहा है. काशी के
ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि इस साल शारदीय नवरात्रि 9 दिन की है या 8 दिन की? यहां देखें कलश स्थापना मुहूर्त से महानवमी तक की तारीखें.
शारदीय नवरात्रि 8 या 9 दिन की?
इस साल शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 15 अक्टूबर को हो रहा है और इसका समापन 23 सितंबर को नवमी हवन के साथ होगा. इस आधार पर देखा जाए तो इस साल शारदीय नवरात्रि 9 दिन की है. जब तिथियों का लोप होता है या तिथियों के समय कम या ज्यादा होते हैं तो नवरात्रि 8 से 10 दिनों की हो जाती है. इस साल तिथियों का लोप नहीं है.
यह भी पढ़ें: कब लग रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? कहां-कहां देगा दिखाई? जानें सूतक काल का समय
शारदीय नवरात्रि 2023 का शुभारंभ
वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 अक्टूबर रात 11:24 पीएम से आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू हो रही है और इसका समापन 16 अक्टूबर को 12:32 एएम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 15 अक्टूबर को होगा.
शारदीय नवरात्रि 2023 कलश स्थापना मुहूर्त कब है?
शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:44 एएम से लेकर 12:30 पीएम तक है. इस समय में आपको घटस्थापना करके मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस नवरात्रि हाथी पर सवार हो आएंगी मां दुर्गा, जानें किस दिन कौन सी देवी की पूजा, कलश स्थापना मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि 2023 कैलेंडर: घटस्थापना से महानवमी तक
15 अक्टूबर: घटस्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा
16 अक्टूबर: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
17 अक्टूबर: मां चंद्रघंटा की पूजा
18 अक्टूबर: मां कूष्माण्डा की पूजा
19 अक्टूबर: मां स्कंदमाता की पूजा
20 अक्टूबर: मां कात्यायनी की पूजा
21 अक्टूबर: मां कालरात्रि की पूजा
22 अक्टूबर: दुर्गा अष्टमी, मां महागौरी की पूजा, कन्या पूजन
23 अक्टूबर: महानवमी, मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवरात्रि हवन
कब है विजयादशमी 2023?
इस साल विजयादशमी 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को है. इस दिन दशहरा मनाया जाएगा और नवरात्रि का पारण होगा. दशहरा की शस्त्र पूजा भी 24 अक्टूबर को होगी.
कब होगा दुर्गा विसर्जन 2023?
इस साल दुर्गा विसर्जन विजयादशमी के दिन नहीं होगा. जो लोग मां दुर्गा की मूर्तियां रखेंगे, वे दुर्गा विसर्जन 23 अक्टूबर को महानवमी के दिन या फिर दशहरा के अगले दिन 24 अक्टूबर बुधवार को करेंगे.
.
Tags: Dharma Aastha, Durga Puja festival, Navratri
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 11:38 IST