Google search engine
HomeAstroSurya Gochar: सूर्य ने किया तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों की...

Surya Gochar: सूर्य ने किया तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, तुला राशि वाले बचकर रहें

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर चुके हैं. ऐसे में कई ग्रहों और राशि पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि पहले सूर्य कन्या राशि पर थे, लेकिन 18 अक्टूबर को सूर्य की राशि परिवर्तन होने से अब वो तुला राशि पर पहुंच गये हैं. जिससे तुला राशि की मुसीबते अगले एक महीने तक बढ़ेगी. हालांकि मेष समेत कई राशि के जातकों को अधिक लाभ होगा. आइए विस्तार से जानते हैं कि किस राशि को फायदा और किसको ज्यादा नुकसान होगा.

प्रत्येक महीने सूर्य एक राशि को छोड़कर दूसरे राशि में करते हैं प्रवेश
पंडित दयानाथ मिश्र कहते प्रत्येक महीने में सूर्य एक राशि को छोड़कर दूसरे राशि पर जाते हैं. आज से पहले सूर्य कन्या राशि पर थे लेकिन अब उन्होंने अपना राशि परिवर्तन कर तुला राशि पर पहुंच रहे हैं. और तुला राशि पर सूर्य नीच का हो जाता है लेकिन तुला राशि का स्वामी शुक्र हैं. वह अपने नीच राशि पर बैठा हुआ है. जिससे तुला राशि वाले की परेशानी अगले एक महीने तक बढ़ेगी. उनका ज्यादातर काम रूकेगा, वह अधिक मानसिक तनाव में रहेगा, आंखों की समस्या होगी और कोई भी कार्य पूरा नहीं होगा.

तुला राशि वालों के लिए उपाय
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि तुला राशि वाले भगवान शिव की आराधना करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

मेष समेत इन सभी राशि को होगा लाभ
उन्होंने कहा लेकिन मेष राशि वालों का कमाल हो जाएगा. उसको बहुत धन लाभ होगा. उसके कई रुके हुए कार्य स्वतः पूर्ण हो जाएंगे. लेकिन उनको 25 तारीख के बाद अधिक लाभ होगा. उससे पहले मेष राशि वालों पर राहु बैठा हुआ है. 25 के बाद से राहु चला जाएगा. पहले से वहां गुरू बैठे हुए हैं, जिससे मेष राशि वालों को राजयोग प्राप्त होगा. कई रुके कार्य होंगे, वाहन खरीदेंगे, नई जमीन खरीदेंगे ,भवन निर्माण होगा, भूमि लाभ होगा, एवं अच्छे-अच्छे जगह यात्रा होगी. घर में शुभ कार्य संपन्न होंगे सुख शांति समृद्धि मिलेगी.

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर…दिहाड़ी मजदूर की सेना में लगी नौकरी, एक साथ तीनों सेनाओं में हुआ चयन

मेष राशि वालों को सुनहला रुमाल या लाल रुमाल, कत्थी रुमाल रखने से और अधिक लाभ होगा उनकी प्रसन्नता बढ़ेगी. सिंह और धनु राशि वालों को लाभ होगा मीन राशि वालों को लाभ होगा.

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की कैसे करें पूजा, जानें विधि और भोग

इन राशि वाली वालों की स्थिति रहेगी सामान्य
सिंह राशि वालों को सामान्य लाभ होगा. मिथुन राशि वालों को विशेष लाभ होगा. कर्क राशि वालों की जिंदगी स्थिर बनी रहेगी. वृष राशि वालों को लाभ होगा. मकर और कुंभ राशि वालों को समय समान रहेगा.

Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Purnia news, Religion 18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments