BikanerRajasthanSri DungargarhSudsar
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर कंटिली झाड़ियां डाली, जलाए टायर, मोदी के खिलाफ नारेबाजी।

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर कंटिली झाड़ियां डाली, जलाए टायर, मोदी के खिलाफ नारेबाजी।
बीकानेर न्यूज़। 01 जनवरी 2024 : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किये जा रहे हिट एंड रन कानून के खिलाफ आज वाहन चालकों ड्राईवरों आंदोलन शुरू कर दिया है। बीकानेर जिले के लखासर गांव के पास हाईवे के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ड्राईवरों ने सड़क पर कंटिल झाडिय़ा डालकर और टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया है
जिससे हाईवे पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया है। वाहन चालकों ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बढ़ते जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है व प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को समझाईश कर रास्ता खुलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।