Google search engine
HomeAstroTula Sankranti 2023: तुला संक्रांति आज, महा पुण्य काल में करें स्नान...

Tula Sankranti 2023: तुला संक्रांति आज, महा पुण्य काल में करें स्नान और दान, जानें आप पर क्या होगा इसका प्रभाव

हाइलाइट्स

सूर्य देव जिस समय जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस समय उस राशि की संक्रांति होती है.
सूर्य देव तुला राशि में आज 01:41 एएम पर प्रवेश किए हैं.
महा पुण्य काल सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

सूर्य की तुला संक्रांति आज 18 अक्टूबर दिन बुधवार को है. सूर्य देव जिस समय जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस समय उस राशि की संक्रांति होती है. आज सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश किए हैं, इसलिए सूर्य की तुला संक्रांति आज है. तुला संक्रांति को महा पुण्य काल में स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. कष्ट और पाप मिटते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट का कहना है कि इस साल की तुला संक्रांति का नाम महोदर है, सूर्य देव का वाहन महिष, वस्त्र कृष्ण, शस्त्र तलवार, खाद्य पदार्थ दही और गमन पश्चिम दिशा में है. आइए जानते हैं तुला संक्रांति का महा पुण्य काल और इसका लोगों के जीवन पर प्रभाव.

कब है तुला संक्रांति 2023?
इस साल तुला संक्रांति 18 अक्टूबर बुधवार को है. सूर्य देव तुला राशि में आज 01:41 एएम पर प्रवेश किए हैं. यह सूर्य की तुला संक्रांति का क्षण है. तुला संक्रांति का स्नान और दान सूर्योदय के बाद होगा. ऐसे में आज सूर्योदय बाद पवित्र नदियों में लोग स्नान करेंगे. उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार, ब्राह्मणों को दान और दक्षिणा देंगे.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि 6 राशिवालों के लिए है शुभ, मां दुर्गा की रहेगी कृपा, बढ़ेगा धन-दौलत, होगी तरक्की

तुला संक्रांति का पुण्य काल कब से है?
आज तुला संक्रांति का पुण्य काल 5 घंटे 43 मिनट का है. पुण्य काल सुबह 06 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ है, जो दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.

तुला संक्रांति 2023 का महा पुण्य काल
तुला संक्रांति का महा पुण्य काल 1 घंटा 54 मिनट का है. इसका महा पुण्य काल सुबह 06 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और यह सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. महा पुण्य काल में स्नान और दान करना चाहिए. वैसे आप पुण्य काल में भी स्नान और दान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है दुर्गा अष्टमी और महानवमी? मां दुर्गा के किस स्वरूप की होगी पूजा? जानें मुहूर्त और महत्व

तुला संक्रांति का प्रभाव
सूर्य की तुला संक्रांति सरकार और सरकारी कर्मचारियों के लिए शुभ साबित हो सकती है. हालांकि इस संक्रांति के कारण तनाव और संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है. तुला संक्रांति के कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और खांसी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

तुला संक्रांति पर क्या दान करें?
तुला संक्रांति पर स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र और तिल का दान करना चाहिए. इसके अलावा आप सूर्य देव की वस्तुएं जैसे गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र, लाल फूल आदि का दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी राशि के अनुसार शुभ वस्तुओं का दान कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments