हाइलाइट्स
गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त: आज, सुबह 10:58 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक.
विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रोदय सुबह 09:41 बजे होगा और चंद्रास्त रात 08:05 बजे होगा.
आज रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, आयुष्मान योग बने हैं.
आज 18 अक्टूबर बुधवार को शारदीय नवरात्रि की विनायक चतुर्थी है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि पर विनायक चतुर्थी व्रत रखते हैं. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज 6 शुभ संयोग में गणेश जी की पूजा हो रही है. विनायक चतुर्थी पर दिन में गणेश जी की पूजा करते हैं और चंद्रमा का दर्शन वर्जित होता है. विनायक चतुर्थी पर कुछ आसान उपायों को करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त, शुभ संयोग, चंद्रोदय समय और ज्योतिष उपाय के बारे में.
विनायक चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त
आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि की शुरूआत: आज, बुधवार, 01:26 एएम से
आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि की समाप्ति: कल, गुरुवार, 01:12 एएम पर
गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त: आज, सुबह 10:58 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक
6 शुभ संयोग में विनायक चतुर्थी व्रत
आज की विनायक चतुर्थी 6 शुभ संयोग में है. आज रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, आयुष्मान योग बने हैं. सौभाग्य योग सुबह 08:19 से है. इन 5 शुभ योग के अलावा बुधवार का दिन है, जो गणेश पूजा के लिए समर्पित है. बुधवार को विनायक चतुर्थी व्रत का सुंदर संयोग बना है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि 6 राशिवालों के लिए है शुभ, मां दुर्गा की रहेगी कृपा, बढ़ेगा धन-दौलत, होगी तरक्की
आयुष्मान योग: प्रात:काल से लेकर सुबह 08:19 बजे तक
सौभाग्य योग: सुबह 08:19 बजे से देर रात तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:23 एएम से 09:01 पीएम तक
अमृत सिद्धि योग: सुबह 06:23 बजे से रात 09:01 बजे तक
रवि योग: सुबह 06:23 बजे से रात 09:01 बजे तक
विनायक चतुर्थी 2023 चंद्रोदय समय
आज विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रोदय सुबह 09:41 बजे होगा और चंद्रास्त रात 08:05 बजे होगा. आज के दिन चंद्रमा का दर्शन करने से झूठा कलंक लगता है. इस वजह से विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित है.
विनायक चतुर्थी के ज्योतिष उपाय
1. कष्टों और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए
विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा लाल वस्त्र, लाल चंदन, गेंदे के फूल, अक्षत् आदि से करें. उनको दूर्वा की 17 गाठें चढ़ाएं, घी और गुड़ का भोग लगाएं. मनोकामना पूर्ति मंत्र ओम गं गणपतये नमो नम: मंत्र का जाप करें. गणेश अथर्वशीर्ष पढ़ें. गरीबों को दान दें. फिर घी और गुड़ गाय को खिलाएं. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आपके कष्ट और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
यह भी पढ़ें: कब है दुर्गा अष्टमी और महानवमी? मां दुर्गा के किस स्वरूप की होगी पूजा? जानें मुहूर्त और महत्व
2. सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए
विनायक चतुर्थी पर सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए और उनका विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए. ओम गण गौ गणपतये विघ्न विनाशिनये स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए. पूजा के बाद गणेश जी को अर्पित सिंदूर से स्वयं भी तिलक लगाएं.
3. दरिद्रता दूर करने का उपाय
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करते समय शमी के पत्ते अर्पित करें. इस उपाय से दुख और दरिद्रता का नाश होता है. ओम गण गौ गणपतये विघ्न विनाशिनये स्वाहा मंत्र का जाप 108 बार करें. इससे जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर होंगी.
4. शुभता और संपन्नता के लिए
विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा के समय गेंदे का फूल चढ़ाएं. मोदक और गुड़ का भोग लगाएं. गणेश स्तोत्र का पाठ करें. इस उपाय को करने से आपके जीवन में शुभता और संपन्नता आएगी. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati, Navratri
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 08:13 IST