Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerSri Kolayatकिराने की दुकान में लगी आग, 12 लाख का समान जल कर...

किराने की दुकान में लगी आग, 12 लाख का समान जल कर राख।

किराने की दुकान में लगी आग, 12 लाख का समान जल कर राख।

 बीकानेर न्यूज़। 17 जनवरी 2024 :  कोलायत | घर में बनी किराने की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में कोलायत निवासी जेठाराम जाट ने कोलायत थाना में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की रात्रि को उसके घर में बनी किराने की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा 12 लाख रुपए का किराना का सामान, 3 लाख का फर्नीचर आदि पूरी तरह से जल गया। दुकान की छत को भी नुकसान पहुंचा है।
- Advertisment -

Most Popular