Thursday, March 13, 2025
HomeSri Dungargarhश्री डूंगरगढ़: पत्नी की तेरहवीं के अगले दिन पति ने खाई फांसी

श्री डूंगरगढ़: पत्नी की तेरहवीं के अगले दिन पति ने खाई फांसी

श्री डूंगरगढ़: पत्नी की तेरहवीं के अगले दिन पति ने खाई फांसी

बीकानेर न्यूज़। 23 जनवरी 2024 : मंगलवार सुबह सुबह क्षेत्र के गांव लखासर से एक दुःखद ख़बर निकल कर सामने आ रही है। यहां अपनी पत्नी के असामायिक निधन से मानसिक रूप से परेशान 40 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी की तेरहवीं होने के बाद खुद को फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखासर निवासी भंवरसिंह की पत्नी का देहांत ह्दयाघात से हो गया था। सोमवार को ही पत्नी की तेरहवीं की रस्म खत्म हुई थी और सोमवार रात को भंवरसिंह ने अपने घर मे ही खुद को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया है। मृतक के एक 14 साल की बेटी ओर करीब 8 साल का बेटा भी है जो अब माँ-बाप दोनो के जाने या गम झेल रहे हैं। घटना के बाद गांव में गम का माहौल है।

- Advertisment -

Most Popular