Thursday, March 13, 2025
HomeSri Dungargarhश्री डूंगरगढ़: नाबालिगों को जातिसूचक गांलिया दी व धमकाया, मामला दर्ज।

श्री डूंगरगढ़: नाबालिगों को जातिसूचक गांलिया दी व धमकाया, मामला दर्ज।

श्री डूंगरगढ़: नाबालिगों को जातिसूचक गांलिया दी व धमकाया, मामला दर्ज। 

बीकानेर न्यूज़। 24 जनवरी 2024 : श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मिठिया गांव के 3 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है। दर्ज मामले में बताया गया है कि गांव की राजकीय स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। इस मौके पर दो नाबालिग बालकों ने मेहमानों को नाश्ता परोसा तो गांव के दशरथसिंह, श्रवणराम व प्रितमदान सहित करीब 10 लड़कों ने नाश्ता लेने से मना कर दिया और युवकों ने दोनांे बालकों को जातिसूचक गालियां दी और धमकाया। आरोपियों ने दोनों को धमकाते हुए खुद को गैंगस्टर बताया। आरोपी समारोह समापन होने के बाद मोटरसाईकिलें लेकर विद्यालय में आए, प्लेट बांटने पर धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रांरभ कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular