Wednesday, March 12, 2025
HomeNokhaयुवक का रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, मामला दर्ज

युवक का रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, मामला दर्ज

युवक का रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़। युवक की मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने और मारपीट का मामला सामने आया है। नोखा के करणीनगर निवासी जसोदा लोहार ने बताया कि 10 अगस्त को शाम को वह और उसका पड़ोसी वार्ड 29 निवासी उचित मूल्य की दुकान इन्द्रा कॉलोनी नोखा में गेहूं लेकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही हम रायसर रेलवे फाटक पार करके एनएच 62 पर पहुंचे तो वहां पर पहले में ही घात लगाए बैठे लोगों ने हमें रोक लिया और हमारी मोटरसाइकिल की चाबी जबरदस्ती निकाल ली और उसके बाल पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया। उसे बदनीयती पूर्वक पकड़ लिया और थाप मुक्के से मारपीट की। मारपीट के दौरान उसके गले में पहना सोने का फुलड़ा तोड़ कर ले गए।
- Advertisment -

Most Popular