Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerकेजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के...

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि देश के तानाशाह मोदी सरकार कट्टर ईमानदार पार्टी और उसके ईमानदार नेताओं व उनके जनहितार्थ किये गये कामों से बुरी तरह घबराई और बौखलाई हुई है इसलिए रोज नये-नये हथकड़े एवं पैतरे अपनाकर जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए ईडी के माध्यम से कुचलने का निरंतर प्रयास कर रही है व उसी के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। यह स्पष्ट रूप से केन्द्र सरकार की तानाशाही और डर को इंगित करता है। ज्ञापन में मांग की गई कि केन्द्र के इशारे पर ईडी की अवैधानिक कार्यवाही पर स्वत: संज्ञान लिया जाए व आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को रिहा किया जाए ताकि देश के लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।

- Advertisment -

Most Popular