श्री डूंगरगढ़ में हिरण का शिकार,मामला दर्ज।

बीकानेर न्यूज़। 28 जनवरी 2024 : श्रीडूंगरगढ़ में दो दर्जन मोरों सहित अनेकों पक्षियों की माणकरासर में हुई मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि कालू रोड स्थित वन विभाग की भूमि में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर हिरण का गोली या छर्रे से शिकार होना बताया जा रहा है। मौके पर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों सहित बड़ी संख्या में जीवप्रेमी एकत्र हो गए है। यहां वन विभाग व पुलिस दल भी पहुंच गए है। यहां उपस्थित युवा वन विभाग पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगा रहें है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वन विभाग के एरिया में जगह जगह मोटरसाइकिल के निशान है और हिरण को मारा गया है। रोष का माहौल देखते हुए मौके पर तहसीलदार राजवीरसिंह भी पहुंच गए है।
तहसीलदार राजवीरसिंह ने बताया कि मामले की विधिवत कार्रवाई की जा रही है। हिरण का शव लेकर वन विभाग की टीम विभाग कार्यालय पहुंची है। रेंजर कपिल राहर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है व विभाग ने जांच प्रारंभ कर दी है। राहर ने जानकारी दी कि तीन सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा हिरण का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता देवें टीम में डॉ उत्तम भाटी, डॉ दिनू खां, डॉ कमलेश धवल शामिल है। मौके पर अब भी बड़ी संख्या में जीव प्रेमी मौजूद है।