Friday, March 14, 2025
HomeBikanerबीकानेर में परीक्षा देते युवती की बिगड़ी तबीयत, ग्रीनकॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल।

बीकानेर में परीक्षा देते युवती की बिगड़ी तबीयत, ग्रीनकॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल।

बीकानेर में परीक्षा देते युवती की बिगड़ी तबीयत, ग्रीनकॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल।

बीकानेर न्यूज़। 05 फरवरी 2024 : एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित कृषि पर्यवेक्षकपरीक्षा के दौरान एक युवती की परीक्षा के दौरान तबीयत बिगड़ गई। वहां तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इस युवती को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

बेसिक पीजी कॉलेज नयाशहर के केन्द्र में परीक्षा दे रही नोहर केथालडक़ा गांव निवासी जोनी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई और बेहोशी की हालत में इसयुवती को अस्पताल ले जाया गया। संकरी गलियों में परीक्षा केन्द्र पर अचानक परीक्षार्थी की तबीयत बिगडऩे की सूचना मिलने परपुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। तुरंत उपचार मिल सके इसके लिए 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा और ग्रीनकॉरिडोर बनाकर पीबीएम पहुंचाया।

- Advertisment -

Most Popular