Thursday, March 13, 2025
HomeNokhaलाखों रूपये की एमडी सहित दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

लाखों रूपये की एमडी सहित दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

लाखों रूपये की एमडी सहित दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। जिला पुलिस की विशेष सेल (डीएसटी) ने नशे की दुनियां में एंट्री कर चुके दो नौजवानो को दबोचकर 56 ग्राम एमडी सहित एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई डीएसटी ने नोखा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में की है। पकड़ी गई एमडी की मार्केट क़ीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र की विशेष भूमिका रही।

नोखा पुलिस के अनुसार सोमवार को डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र को अपने खुफ़िया तंत्र से आसुचना मिली, जिस पर उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में डीएसटी और नोखा पुलिस ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर चैक किया गया। जिसमें पुलिस ने दो युवकों से करीब 56 ग्राम एमडी जब्त हुई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी सहित दोनों युवकों को दबोच लिया। जब्त की गई एमडी की क़ीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान 25 वर्षीय रोहित जाट पुत्र हरिराम जाट गाँव जोधीयासी नागौर एंव 23 वर्षीय प्रकाश जाट पुत्र गोपालराम जाट गाँव खेतास नागौर के रूप में हुई है। खबर लिखें जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। गौरतलब है, आईजी ओमप्रकाश एंव एसपी तेजस्विनी गौतम ने लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले भर में मादक पदार्थो एंव अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दे रखें है। इसी क्रम में डीएसटी की लगातार कार्रवाइयां हो रही है। जिसमें डीएसटी के कांस्टेबल विशेष भूमिका में नजर आ रहें है, इसी बदौलत बीते सप्ताह से बीकानेर में हवाला की काफी बड़ी रकम अलग अलग कार्रवाई में जब्त हुई।

- Advertisment -

Most Popular