Friday, March 14, 2025
HomeNokhaढाणी में घुसकर मारपीट की, हवाई फायर करने का आरोप,आठ के खिलाफ...

ढाणी में घुसकर मारपीट की, हवाई फायर करने का आरोप,आठ के खिलाफ मामला दर्ज

ढाणी में घुसकर मारपीट की, हवाई फायर करने का आरोप,आठ के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़। 13 फरवरी 2024 : ढाणी में घुसकर मारपीट करना व हवाई फायर करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दावा निवासी पन्नाराम पुत्र शंकरलाल ने दावा निवासी गनपतराम, रुघाराम, प्रहलादराम, रामकरण, सुनिल, कालु, परमाराम, रामनिवास व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने अवैध रूप से ढाणी में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा हवाई फायर किये। आरोप है कि उसके खेत में लगे पट्टे के टुकड़े तोड़ दिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

- Advertisment -

Most Popular