Pugal News: चक 1 एडीएम में आपसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र के चक 1 एडीएम गांव में खेत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने और धमकाने के आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।

Jul 12, 2025 - 11:58
Jul 12, 2025 - 12:02
 0
Pugal News: चक 1 एडीएम में आपसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

पूगल, 12 जुलाई। पूगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक 1 एडीएम गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई, जिन पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है ।

पहली रिपोर्ट के अनुसार, 46 वर्षीय बलवत कुमार ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग उनके खेत में एकत्र होकर गाली-गलौच करने लगे और उसके बाद मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में महावीर, पवन कुमार, नरेश, शकरलाल और एक महिला को नामजद किया गया है।

दूसरी तरफ, शंकरलाल पुत्र रामस्वरूप ने शिकायत दी कि बलवत कुमार और उनके परिजनों ने खेत में घुसकर मारपीट की, गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इस केस में कुल पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें हेतराम, विजेंद्र , बलवत कुमार, कुलदीप और एक महिला शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0