पूगल- सोलर कंपनी से चोरी करने वाले गिरफ्तार, बोलेरो समेत चोरी का सामान बरामद

बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में सोलर कंपनी से चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोलेरो गाड़ी और 5 क्विंटल नट-बोल्ट सहित कीमती उपकरण बरामद।

Jun 26, 2025 - 15:18
Jun 26, 2025 - 15:19
 0
पूगल- सोलर कंपनी से चोरी करने वाले गिरफ्तार, बोलेरो समेत चोरी का सामान बरामद

सोलर कंपनी से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का सामान बरामद

बीकानेर। बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में सोलर कंपनी से चोरी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी के साथ-साथ पांच क्विंटल नट-बोल्ट और अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

पूगल थानाधिकारी पवन सिंह तंवर ने बताया कि 24 जून को एक सोलर कंपनी के कर्मचारी हरभजन सिंह ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि स्टोर यार्ड से नट-बोल्ट समेत अन्य सामान चोरी हो गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को जालवाली इलाके से बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

5 क्विंटल नट-बोल्ट समेत कई उपकरण बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 बैग में रखे लगभग 5 क्विंटल नट-बोल्ट बरामद किए गए हैं, जो सोलर कंपनी के थे। इसके अलावा भी कई अन्य औजार और उपकरण पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • लालचंद जाट – कागासर गांव, कालू थाना क्षेत्र
  • बृजलाल नायक – कागासर गांव, कालू थाना क्षेत्र
  • चंदूराम मेघवाल – छट्टासर गांव
  • मदनलाल नायक – मेहरामसर गांव, जसरासर थाना क्षेत्र

टीम ने की सराहनीय कार्रवाई

यह कार्रवाई सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला के निर्देशन और थानाधिकारी पवन सिंह की अगुवाई में की गई। टीम में हेड कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह शेखावत, धर्माराम गोदारा, कॉन्स्टेबल अविनाश कुमार और अजय सिंह शामिल थे।

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी के इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और क्या यह एक संगठित गिरोह है।

बीकानेर में इस तरह की त्वरित कार्रवाई पुलिस की मुस्तैदी का प्रमाण है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0