छत्तरगढ़ पॉवर प्लांट में लापरवाह जेसीबी चालक ने ली युवक की जान, मामला दर्ज

बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ के पॉवर प्लांट में एक लापरवाह जेसीबी चालक ने काम कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Jul 12, 2025 - 10:37
Jul 12, 2025 - 10:41
 0
छत्तरगढ़ पॉवर प्लांट में लापरवाह जेसीबी चालक ने ली युवक की जान, मामला दर्ज

छत्तरगढ़ पॉवर प्लांट में लापरवाह जेसीबी चालक ने ली युवक की जान, मामला दर्ज

बीकानेर: बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बरजू गांव में स्थित एक पॉवर प्लांट में काम कर रहे युवक की जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा 10 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5 बजे हुआ जब मृतक शाबान पुत्र महबूब खान पॉवर प्लांट में काम पर था। उसी दौरान जेसीबी मशीन को चला रहे चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुए शाबान को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के तुरंत बाद शाबान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई कुर्बान खान ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0