बीकानेर: कोलायत में फर्जी दस्तावेज़ बनाकर 1 बीघा जमीन ट्रस्ट के नाम की, केस दर्ज
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 1 बीघा जमीन धार्मिक ट्रस्ट के नाम स्थानांतरित कर दी गई। पुलिस ने दो नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर: कोलायत में फर्जी दस्तावेज़ बनाकर 1 बीघा जमीन ट्रस्ट के नाम की, केस दर्ज
बीकानेर, 10 जुलाई 2025: बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, 1 बीघा कृषि भूमि को धोखाधड़ीपूर्वक धार्मिक ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं के नाम नामांतरण करवा लिया गया।
प्रार्थी मुनीराम पुत्र हरभजन राम विश्नोई, उम्र 52 वर्ष, निवासी खिंदासर, ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसकी कृषि भूमि को 24 फरवरी 1997 को ट्रस्ट – देवी सांवरगया माता धर्मार्थ ट्रस्ट, ग्राम पंचायत खिंदासर तथा दुग्ध सहकारी समिति व खिंदासर के नाम दस्तावेजों में चढ़ा दिया।
इस मामले में नामजद आरोपी हैं – प्रभात सिंह पुत्र उम्मेदसिंह, निवासी खिंदासर और हरजीराम पुत्र तनसुखराम कुम्हार, निवासी खारी चारणान, कोलायत। दो अन्य व्यक्ति भी आरोपित हैं जिनकी पहचान की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
What's Your Reaction?






