कोलायत के रणधीसर गांव में स्कूल बना झील, बारिश में बच्चों की जान जोखिम में
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के रणधीसर गांव में बारिश के बाद सरकारी स्कूल जलमग्न हो गया है। बच्चे तेज बहाव के पानी में जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष।

बीकानेर: रणधीसर के सरकारी स्कूल में बारिश के बाद जलभराव, बच्चों की जान जोखिम में
रणधीसर (बीकानेर)। कोलायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत रणधीसर में स्थित एक सरकारी स्कूल भारी बारिश के बाद जलभराव का शिकार हो गया है। स्कूल के प्रवेश द्वार से लेकर आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। बच्चे जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्र स्कूल के मुख्य द्वार के सामने एक उभरे हुए मिट्टी के टुकड़े पर खड़ा है, जबकि चारों ओर बारिश का मटमैला पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। हालात ऐसे हैं कि जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय ग्रामीणों शोयब खान का कहना है कि बारिश के समय हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो कोई स्थायी समाधान किया गया है और न ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गई है। स्कूल तक पहुँचने का रास्ता पूरी तरह कट चुका है।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
गांव के लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही है ग्रामीण शिक्षा का आधार? जब बच्चे सुरक्षित स्कूल ही नहीं पहुंच सकते तो शिक्षा का अधिकार कागजों तक ही सीमित रह जाएगा। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
What's Your Reaction?






