बीकानेर: ब्राह्मण महासंघ कार्यालय में चोरी, कंप्यूटर और मोबाइल ले उड़े चोर

बीकानेर में ब्राह्मण महासंघ कार्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jul 8, 2025 - 11:31
Jul 8, 2025 - 11:35
 0
बीकानेर: ब्राह्मण महासंघ कार्यालय में चोरी, कंप्यूटर और मोबाइल ले उड़े चोर

बीकानेर: ब्राह्मण महासंघ कार्यालय में चोरी, कंप्यूटर और मोबाइल ले उड़े चोर

बीकानेर। शहर के जेएनवी थाना क्षेत्र स्थित ब्राह्मण महासंघ के कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित कई दस्तावेज चुरा लिए।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार चोरी की यह वारदात 6 जुलाई की रात की है। चोर वहां से कंप्यूटर, एक पोर्टेबल माइक मशीन, मोबाइल नंबर 8619808300 और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। घटना के बाद महासंघ पदाधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल पदमसिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों का सुराग तलाशने में लगी है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस घटना पर रोष जताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0