बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट से मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल | Barabanki News
सावन सोमवार पर बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में बिजली का तार गिरने से फैला करंट, मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल। सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश।
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। सावन के तीसरे सोमवार को औसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच करंट फैलने से भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में भीड़ के बीच अचानक एक पुराना बिजली का तार टूटकर गिर गया। इस तार के टीन शेड से टकराने के कारण पूरे शेड में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज दिलाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की वजह बंदरों द्वारा तार तोड़ना रहा, जिससे टीन शेड में करंट आया और हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि सभी घायलों को समय रहते इलाज के लिए भेजा गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा एक दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भी हुआ था, जहां करंट फैलने की अफवाह से मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी।
Barabanki News के अनुसार प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा के सभी उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।
बाराबंकी मंदिर में भगदड़ से मचा हड़कंप, दो श्रद्धालुओं की मौत | Barabanki News
बिजली के तार से टीन शेड में आया करंट, मची भगदड़
CM योगी आदित्यनाथ ने लिया हादसे का संज्ञान
DM ने दी हादसे की पूरी जानकारी
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी हुई थी भगदड़
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0