Phalodi News: फलोदी पुलिस ने 264 फुट केबल चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

फलोदी पुलिस ने केबल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 264 फुट चोरी की केबल बरामद की है। पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

Jul 15, 2025 - 15:42
Jul 15, 2025 - 15:43
 0
Phalodi News: फलोदी पुलिस ने 264 फुट केबल चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Phalodi News: फलोदी पुलिस ने 264 फुट केबल चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

फलोदी, 15 जुलाई 2025: फलोदी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 264 फुट चोरी की केबल बरामद कर तीन केबल चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

अपराधियों की पहचान फारूख पुत्र हजुरखां, रफीक पुत्र हजुरखां (दोनों निवासी पागियों की ढाणी, बापिणी), और मेहबूब पुत्र इस्माईल खां (निवासी मेघवालों का बास, मलार चौहट, फलोदी) के रूप में हुई है।

टीम का नेतृत्व थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने किया, जिसमें वृताधिकारी आयुष वशिष्ठ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह भाटी का मार्गदर्शन रहा।

आरोपियों के कब्जे से टयूबवेल से चोरी की गई 264 फुट तांबे की महंगी केबल बरामद की गई है। इनके खिलाफ थाना फलोदी में FIR दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी फारूख पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के 7 मामलों में शामिल रहा है। आरोपी सुनसान इलाकों में रैकी करके ट्यूबवेलों की केबल को दिन में ही काटकर चोरी करते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0