Phalodi News: देचू में बिजली लाइन हादसा, एक मजदूर की मौत, 6 घायल

फलोदी के देचू थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन का काम करते समय सर्विस लाइन से करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। एक को जोधपुर रेफर किया गया है।

Jul 15, 2025 - 15:31
Jul 15, 2025 - 15:32
 0
Phalodi News: देचू में बिजली लाइन हादसा, एक मजदूर की मौत, 6 घायल
Phalodi News: देचू में बिजली लाइन हादसा, एक मजदूर की मौत, 6 घायल

Phalodi News: देचू में बिजली लाइन हादसा, एक मजदूर की मौत, 6 घायल

फलोदी, 15 जुलाई 2025: फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र के कलाऊ गांव में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कलाऊ से रूपनगर तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, उसी दौरान यह दुर्घटना घटी।

शाम 7 बजे के करीब एक सर्विस लाइन से बिजली के तार टकरा गए, जिससे करंट की चपेट में आकर प्रतापगढ़ जिले के बनेडिया कला (अरनोद) निवासी 45 वर्षीय भंवरलाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें तुरंत देचू उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

हादसे में कलाऊ गांव निवासी अले खां (34), सदाम खां (32) समेत कुल छह मजदूर घायल हो गए। इन पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सेतरावा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जबकि कलाऊ निवासी खाने खां (35) गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी, जिसके बाद रेस्क्यू व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0