राजकीय भवनों की सुरक्षा को लेकर खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल अलर्ट मोड पर

पूगल में राजकीय भवनों की सुरक्षा को लेकर विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के निर्देश पर SDM दिव्या बिश्नोई की अध्यक्षता में समिति गठन की प्रक्रिया शुरू। पुराने भवनों की जांच और मरम्मत के निर्देश।

Jul 27, 2025 - 15:45
 0
राजकीय भवनों की सुरक्षा को लेकर खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल अलर्ट मोड पर

Bikaner News: मानसून की सक्रियता और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने राजकीय भवनों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। पूगल क्षेत्र में विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, छात्रावास व अन्य सरकारी भवन अब जांच के दायरे में लाए जाएंगे।

विधायक के निर्देशों पर पूगल SDM दिव्या बिश्नोई की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी गठित की जा रही है, जो क्षेत्र के सरकारी भवनों की संरचनात्मक स्थिति का मूल्यांकन करेगी।

कमेटी का मुख्य फोकस उन भवनों पर रहेगा जो अधिक पुराने हैं। ऐसे भवनों की संरचनात्मक जाँच कर उन्हें सुरक्षित या असुरक्षित घोषित किया जाएगा। असुरक्षित भवनों के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने, नोटिस जारी करने और आवश्यक मरम्मत के लिए SDRF फंड से कार्य करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

इस समीक्षा बैठक में BDO गोपाराम मेघवाल, सरपंच सिद्धार्थ सिंह, जिला महामंत्री सवाईसिंह, मंडल अध्यक्ष डूंगर सेन, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम ज्याणी और नरेंद्र सहारण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में जलभराव, पेड़ गिरने जैसी आपदा स्थितियों से निपटने के लिए भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0