बीकानेर: पांचू और महाजन पुलिस ने अफीम व डोडा पोस्त के साथ चार तस्कर दबोचे, दो वाहन जब्त

बीकानेर में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत पांचू और महाजन पुलिस ने अफीम और डोडा पोस्त के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दो गाड़ियां जब्त, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज।

Jul 27, 2025 - 22:26
Jul 27, 2025 - 22:28
 0
बीकानेर: पांचू और महाजन पुलिस ने अफीम व डोडा पोस्त के साथ चार तस्कर दबोचे, दो वाहन जब्त

बीकानेर: पांचू और महाजन पुलिस ने अफीम व डोडा पोस्त के साथ चार तस्कर दबोचे, दो वाहन जब्त

स्थान: बीकानेर | रिपोर्ट: AbTakBharat संवाददाता

Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को पांचू पुलिस व दो को महाजन पुलिस ने पकड़ा है। अफीम और डोडा पोस्त सहित दो गाड़ियां जब्त की गई हैं।

🔹 पांचू पुलिस की कार्रवाई

27 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू (RPS) के निर्देशन में, पुलिस उप अधीक्षक नोखा हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में, रामकेश मीणा, थानाधिकारी पांचू मय टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • जयप्रकाश पुत्र छगनलाल, जाति पंचारिया ब्राह्मण, उम्र 34 वर्ष, निवासी धरणीधर महादेव मंदिर, जस्सुसर गेट, बीकानेर
  • राम पंचारिया पुत्र सीताराम, जाति ब्राह्मण, उम्र 24 वर्ष, वही पता

इनके कब्जे से 20 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, साथ ही स्विफ्ट कार को जब्त किया गया, जो नशे के परिवहन में प्रयुक्त हो रही थी। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

🔹 महाजन पुलिस की कार्रवाई

उसी दिन महाजन पुलिस ने एक नाकाबंदी के दौरान अल्टो कार से 19.100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • रणवीर पुत्र धनाराम, जाति कुम्हार, उम्र 35 वर्ष, निवासी पक्का भदवां, थाना हनुमानगढ़ सदर
  • संदीप पुत्र जगदीश, जाति भाट, उम्र 38 वर्ष, वही पता

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0