बीकानेर में ढाणी में घुसकर तोड़फोड़ और फसल नष्ट, कई आरोपियों पर मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में आरोपियों ने ढाणी में घुसकर तोड़फोड़ की और फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में ढाणी में घुसकर तोड़फोड़ और फसल नष्ट, मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां आरोपियों ने एक किसान की ढाणी में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां रखे घरेलू सामान व फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 8 अगस्त 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे की है। प्रार्थी छानाराम पुत्र श्री पठानाराम, उम्र 77 वर्ष, निवासी अरनीवाला, थाना लम्बी, जिला मुक्तसर (पंजाब) हाल खेत ढाणी, रोही चौर बोरला, ग्राम जयमलसर, थाना नाल, जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि आरोपी एक राय होकर उसकी ढाणी में जबरन घुस आए।
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने प्रार्थी को ढाणी से बाहर निकाल दिया और वहां बने झोपड़े में रखा घरेलू सामान तथा खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। इस घटना से प्रार्थी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी किसन खलेरी, नासीर खान और 6-7 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






