बीकानेर में जमीन पर कब्जा और SC/ST एक्ट के तहत मामला - Bikaner News
Bikaner News: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा, धमकी और जातिसूचक गालियां देने का मामला। SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई।

बीकानेर में जमीन पर कब्जा और धमकी, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जा करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में SC/ST एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 10 अगस्त 2025 की शाम 7 बजे ग्राम बगसेऊ, गौशाला के पास हुई। प्रार्थी देबूराम पुत्र मोहनराम नायक, उम्र 46 वर्ष, निवासी बगसेऊ ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसकी जमीन पर जबरन पक्के खंभे गाड़कर तारबंदी कर ली।
जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से पिकअप गाड़ी से उसका पीछा किया।
इस मामले में नामजद आरोपी चैननाथ, शेरनाथ, मघानाथ, मनोहरनाथ, राजूनाथ, सन्तुनाथ सहित अन्य लोग हैं, जो ग्राम बगसेऊ के निवासी हैं।
पुलिस ने इस घटना में बीएनएस की धारा 189(2), 329(3), 351(2) तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r)(s)(f), 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






