Suhagrat Par Dhokha: बुढ़ापे में मिली जवान बीवी, सुहागरात के अगले दिन लुटकर भागी | Ajmer News

अजमेर में एक बुजुर्ग दूल्हे के साथ लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया। शादी के अगले दिन लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर दुल्हन फरार हो गई। पढ़ें पूरी खबर।

Aug 8, 2025 - 16:24
 0
Suhagrat Par Dhokha: बुढ़ापे में मिली जवान बीवी, सुहागरात के अगले दिन लुटकर भागी | Ajmer News

Suhagrat Par Dhokha: बुढ़ापे में मिली जवान बीवी, सुहागरात के अगले दिन लुटकर भागी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक सनसनीखेज लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जहां बुढ़ापे में मिली जवान बीवी ने सुहागरात के अगले ही दिन लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार होने का कारनामा कर दिखाया।

दलाल के जरिए हुई शादी

कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार ने उम्र अधिक होने के कारण शादी के लिए दलाल मनीषा से संपर्क किया। मनीषा ने चांदनी नाम की लड़की से रिश्ता तय करवाया और 4 अगस्त को आर्य समाज मंदिर में शादी करवाई। प्रमोद ने शादी में लाखों रुपये खर्च किए, जिसमें गहने, नकदी और अन्य सामान शामिल थे।

सुहागरात के बाद बीमारी का बहाना

शादी के बाद चांदनी को घर लाया गया, लेकिन अगले ही दिन (5 अगस्त) उसने बीमारी का बहाना बनाकर कहा कि उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना है। घर से निकलने के बाद वह फिर कभी वापस नहीं लौटी।

लाखों की ठगी और FIR दर्ज

परिवार को शक हुआ तो जांच में पता चला कि चांदनी लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर भाग गई है। प्रमोद ने तुरंत गंज थाने में मनीषा और चांदनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लुटेरी दुल्हनों का इतिहास

ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 2025 में उत्तराखंड के रुद्रपुर में हिना रावत नाम की महिला को शादी के बहाने ठगी करने पर गिरफ्तार किया गया था। 2020 में औरंगाबाद की एक महिला ने तीन महीने में तीन शादियां कर लाखों की ठगी की थी। 2017 में इंदौर की जसप्रीत कौर ने भी आर्य समाज मंदिर में शादी कर ठगी की थी।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1