पूगल में दर्दनाक सड़क हादसा — एक की मौत, दो घायल | Bikaner News
Bikaner News: पूगल थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूगल में दर्दनाक सड़क हादसा: परिवार के एक सदस्य की मौत, अन्य घायल
Bikaner News: पूगल थाना क्षेत्र में 09 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूगल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पूगल के पास दांतौर नहर की 14 आरडी के समीप हुआ। वाहन, जिसमें परिवार के तीन सदस्य सवार थे, अचानक नीलगाय आने से स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विनोद कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा जयप्रकाश और भाई घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर किया गया। Bikaner News को मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रण का कारण सड़क पर अचानक आया नीलगाय बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?






