कोलायत में राईका समाज का आयोजन: पौधारोपण के साथ शिक्षा क्रांति का लिया संकल्प

कोलायत में राईका समाज ने धर्मशाला परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया और समाज सुधार बैठक में शिक्षा क्रांति के लिए छात्रावास निर्माण की दिशा तय की। किशनराम व एड. नंदलाल राईका ने रखे विचार।

Aug 3, 2025 - 15:32
Aug 3, 2025 - 15:37
 0
कोलायत में राईका समाज का आयोजन: पौधारोपण के साथ शिक्षा क्रांति का लिया संकल्प

कोलायत में राईका समाज ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण और शिक्षा जागरूकता का संदेश

Bikaner News | कोलायत: बीकानेर जिले के कोलायत कस्बे में स्थित राईका समाज धर्मशाला परिसर में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने विभिन्न छायादार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

पौधारोपण के उपरांत एक अहम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विकास, युवाओं की शिक्षा, पशुपालन आधारित आर्थिक मजबूती, और सामुदायिक एकता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। समाज को सशक्त, संगठित और जागरूक बनाने का संकल्प लिया गया।

पशुपालन संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट नंदलाल राईका ने कहा, “देवासी समाज सदियों से पशुपालन से जुड़ा रहा है और प्राकृतिक जीवनशैली के साथ पर्यावरण का रक्षक भी रहा है। आज जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे समय में हमारा पौधारोपण अभियान समाज और पर्यावरण दोनों के लिए संदेशवाहक है।”

वहीं किशनराम राईका ने अपने विचार रखते हुए कहा, “अब समाज में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का समय आ गया है। प्रत्येक सदस्य को जागरूक होकर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करना होगा। हमारा लक्ष्य है कि बीकानेर संभाग स्तर पर छात्रावास की स्थापना हो, जिससे ग्रामीण इलाकों से आने वाले विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।”

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बना सकती है, और इसी दिशा में यदि हर परिवार सहयोग करे, तो राईका समाज आने वाले 5 वर्षों में पूरे संभाग में एक मिसाल बन सकता है।

इस अवसर पर पदमाराम, भादरमल, देबूराम, जगमाल सिंह, अमरूराम, मोहनराम, नंदलाल, भीयाराम, श्रवण राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण, शिक्षा और समाज जागरूकता के लिए सतत प्रयास करने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0