बीकानेर न्यूज़: नाल थाना क्षेत्र में खेत विवाद से बिगड़ा माहौल – दोनों पक्षों ने दर्ज कराए क्रॉस केस
Bikaner News: बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के जैमलसर गांव में खेत की पानी की बारी को लेकर विवाद। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर न्यूज़: नाल थाना क्षेत्र में खेत विवाद से बिगड़ा माहौल – दोनों पक्षों ने दर्ज कराए क्रॉस केस
Bikaner News: बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में खेत की पानी की बारी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
शिकायतकर्ता परमाराम पुत्र मोहनराम जाति मेघवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी जयमलसर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके और उनके बेटों पर लाठियों से हमला किया, पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और खेत की पानी की बारी जबरन अपने खेत में ले गए।
इस मामले में आरोपी किशोर सिंह पुत्र शैतान सिंह, निवासी बेलासर है। पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए BNS 2023 की धाराएं 115(2), 126(2), 326(ए), 329(3) और SC/ST Act की धाराएं 3(1)(R), 3(1)(S), 3(1)(g), 3(2)(va) में केस दर्ज किया।
दूसरा केस
शिकायतकर्ता हमीरसिंह पुत्र प्रेमसिंह उम्र 45 वर्ष, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, बीछवाल ने आरोप लगाया है कि परमाराम व उसके परिजनों ने खेत की बारी के विवाद में उनके चाचा के साथ मारपीट की।
इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं – परमाराम पुत्र मोहनराम, खियाराम पुत्र मोहनराम, रामूराम पुत्र मोहनराम, मनोहर पुत्र परमाराम, अशोक पुत्र फूसाराम और हीराराम पुत्र परमाराम (सभी निवासी जैमलसर)। पुलिस ने इन पर BNS 2023 की धाराएं 115(2), 126(2), 329(3), 307, 326(ए), 189(2) में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई
नाल थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों मामलों की समानांतर जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






