बीकानेर में दिनदहाड़े लूट: युवक से सोने की बालियां छीनकर फरार – Bikaner News
Bikaner News: नयाशहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक को ईंट से डराकर सोने की बालियां लूट ली गईं। आरोपी सलमान गौरी और जहीर उर्फ बाबू के खिलाफ मामला दर्ज।

बीकानेर में दिनदहाड़े लूट: युवक से सोने की बालियां छीनकर फरार
Bikaner News: नयाशहर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एक नाबालिग युवक जब अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहा था, तभी पारीक चौक रामनाथ सदन की गली में दो बदमाशों ने उसे रोक लिया।
पीड़ित अनुराग सोनी (17) निवासी बंगला नगर, बीकानेर ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पहले उसकी जेबें टटोलीं, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने ईंट उठाकर डराया और उसके कानों में पहनी हुई लगभग 4 ग्राम वज़न की सोने की बालियां जबरदस्ती खींच लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने सलमान गौरी पुत्र फेज मोहम्मद गौरी और जहीर उर्फ बाबू पुत्र तालीब हसन निवासी मदिना मोहल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
बीकानेर पुलिस का कहना है कि यह घटना दिनदहाड़े हुई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नयाशहर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लूटपाट की घटनाओं में इज़ाफा हुआ है, जिससे आमजन में डर का माहौल है।
What's Your Reaction?






