बीकानेरी गर्ल व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ठेला लगाने वाली महिला और पुत्र से मारपीट का आरोप
बीकानेर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल और उसके साथियों पर ठेला लगाने वाली महिला और उसके बेटे से मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।

बीकानेरी गर्ल व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ठेला लगाने वाली महिला और पुत्र से मारपीट का आरोप
बीकानेर, 15 सितंबर 2025 — सोशल मीडिया पर सक्रिय महिला मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल और उसके साथियों के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले का सिलसिला 13 सितंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे शुरू हुआ जब होटल ढोला मारू के सामने फास्ट-फूड का ठेला लगाने वाली 50 वर्षीय महिला और उसका पुत्र पर हमला किया गया ।
परिवादिया ने बताया कि रात को शैलेन्द्र नामक युवक उनके ठेले पर आया और उसके बेटे से कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर शैलेन्द्र ने मौके पर मोनिका राजपुरोहित, जिन्हें स्थानीय रूप में 'बीकानेरी गर्ल' के नाम से जाना जाता है, और उनकी साथी जिसे 'बीकानेरी क्वीन' के नाम से पहचाना जाता है, समेत दो अन्य युवकों को बुला लिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने महिला और उसके पुत्र के साथ हिंसक व्यवहार किया। महिला को थप्पड़ मारे गए; पुत्र के सिर पर लाठी से चार बार प्रहार किए गए और कंधे पर भी चोट आई। साथ ही महिला के बाल खींचे गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने सदर थाना में तहरीर दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर में मोनिका राजपुरोहित (उर्फ बीकानेरी गर्ल), बीकानेरी क्वीन, शैलेन्द्र और दो अन्य के खिलाफ नामजद आरोप दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की पकड़ के लिए छानबीन जारी है।
What's Your Reaction?






