खाजूवाला: महिला और आबकारी पुलिस आमने-सामने, अभद्रता और हमला करने के आरोपों में दर्ज हुए केस

Bikaner News: खाजूवाला में महिला और आबकारी पुलिस के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। महिला ने छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने ग्रामीणों पर हमला और जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज कराया। पढ़ें पूरी खबर।

Aug 23, 2025 - 16:39
Aug 23, 2025 - 16:42
 0
खाजूवाला: महिला और आबकारी पुलिस आमने-सामने, अभद्रता और हमला करने के आरोपों में दर्ज हुए केस

खाजूवाला: महिला और आबकारी पुलिस आमने-सामने, अभद्रता और हमला करने के आरोपों में दर्ज हुए केस

Bikaner News: खाजूवाला कस्बे में 20 अगस्त को हुई घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। महिला और आबकारी पुलिस आमने-सामने आ गए हैं और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमे दर्ज करवाए हैं।

महिला ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि आबकारी पुलिसकर्मी जबरन उसके बाथरूम में घुस गए और उसके साथ अभद्रता व छेड़छाड़ की। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, जिसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाई।

वहीं दूसरी तरफ आबकारी पुलिस ने महिला और आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस का आरोप है कि जब उनकी टीम गांव में अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची, तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पथराव, मारपीट और यहां तक कि पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर निकली।

घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है और कस्बे में इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

👉 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर दोनों पक्षों के आरोपों की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0