Bajju News: नकल कर बनी महिला सुपरवाइजर, एसओजी ने बीकानेर से आरोपिता को किया गिरफ्तार
Bajju News: बीकानेर में सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने वाली आरोपिता मंजू कुमारी को एसओजी जयपुर ने गिरफ्तार किया।

Bajju News: नकल कर बनी महिला सुपरवाइजर, एसओजी ने बीकानेर से आरोपिता को किया गिरफ्तार
Bajju News (बीकानेर)। सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 2018 में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह के खिलाफ एसओजी जयपुर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इसी मामले में वांछित चल रही आरोपिता मंजू कुमारी (निवासी मुक्ताप्रसाद नगर, बीकानेर, हाल सुपरवाइजर बज्जू) को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि यह मामला प्रकरण संख्या 39/2024, थाना एसओजी जयपुर में दर्ज था। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर विजेन्द्र कुमार सिला व एएसआई हनुमान सिंह की टीम ने आरोपिता को दस्तयाब कर एसओजी जयपुर को सुपुर्द किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम : मंजू कुमारी
पिता : ओमप्रकाश विश्नोई
पति : प्रेमरतन विश्नोई
उम्र : 30 वर्ष
पता :, मुक्ताप्रसाद नगर, बीकानेर
वर्तमान पद: पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), बज्जू, बीकानेर
जांच में सामने आया है कि मंजू कुमारी ने सुपरवाइजर महिला अधिकारिता भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर प्रश्न हल करवाए। इसी तरह अन्य आरोपियों के उत्तरों के साथ मेल होने पर उसका चयन हुआ। इस प्रकार सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग की शंका पाई गई।
एसओजी के अनुसार, अब तक इस प्रकरण में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वर्तमान में मंजू कुमारी से गिरोह के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपिता को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है और आगे की अनुसंधानात्मक प्रक्रिया जारी है।
नोट: यह रिपोर्ट अधिकारिक पुलिस बुलेटिन व SOG की जानकारी के आधार पर तैयार की गयी है।
What's Your Reaction?






