बीकानेर: पूगल थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्ज़ा करने पहुंचे आरोपियों ने की मारपीट
बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों पर प्लॉट में घुसकर सामान उठाकर ले जाने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया।

बीकानेर: पुगल थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्ज़ा करने पहुंचे आरोपियों ने की मारपीट
बीकानेर। पुगल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बड़ा झगड़ा हुआ। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक परिवार के प्लॉट में जबरन घुसकर मारपीट की और वहां रखा सामान उठाकर ले गए।
मामला आडूरी गांव निवासी मांगे खां (पुत्र इमाम बख्श, उम्र 35 वर्ष, मुस्लिम) का है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 जून 2025 को सुबह 11 बजे के करीब कई लोग उसके प्लॉट में घुस आए और उसके परिवार से मारपीट करने लगे। इस दौरान घर का सामान भी उठा ले गए।
प्रार्थी ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनमें हाकम राम, नख़्तराम, छगनराम, ईशरराम, शिवलाल, मदनलाल, खेतराम और इन्द्रा देवी शामिल हैं। सभी आरोपी पुगल क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 303(2), 115(2), 126(2), 329(3), 324(4)/(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(स्रोत: पुलिस रिपोर्ट दिनांक 16 सितंबर 2025)
What's Your Reaction?






