लुनकरणसर में लाठी-डंडा और पत्थरों से मारपीट, FIR दर्ज
Bikaner News: लुनकरणसर थाना क्षेत्र में 05 अगस्त 2025 को एक समूह ने युवक पर लाठी-डंडा और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लुनकरणसर में लाठी-डंडा और पत्थरों से मारपीट, FIR दर्ज
Bikaner News: लुनकरणसर थाना क्षेत्र में 05 अगस्त 2025 को एक गंभीर मारपीट की वारदात हुई जिसमें आरोपियों ने पीड़ित पर लाठी-डंडा और पत्थरों से हमला किया।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित निज़ाम पुत्र श्रवण राम निवासी लुनकरणसर ने अपनी शिकायत में बताया कि उस दिन आरोपी समूह ने उसे और उसके साथियों पर अचानक हमला किया। हमलावरों ने लाठी-डंडा और पत्थरों का इस्तेमाल कर चोटें पहुंचाईं और जान से मारने की नीयत से हमला किया। पुलिस ने मामले में विभिन धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान
रिपोर्ट में आरोपियों के संभावित नामों का उल्लेख है — मदन, गुड्डू उर्फ राहुल, राकेश पुत्र साहबनाथ, हसन पुत्र मांजु, सोनू पुत्र उदयसिंह तथा अन्य। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ और पहचान के आधार पर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






