बीकानेर में साला ने ही जीजा पर किया हमला – AB TAK BHARAT
AB TAK BHARAT: बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर उसके साले ने बीच सड़क पर मोटरसाइकिल गिराकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बीकानेर में साला ने ही जीजा पर किया हमला
AB TAK BHARAT | Bikaner News: नयाशहर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर उसके साले ने ही हमला कर दिया। यह घटना 2 अगस्त की सुबह करीब 6:45 बजे की है।
पीड़ित बलवीर कच्छवा (उम्र 37 वर्ष, निवासी सुजानदेसर , गंगाशहर) ने पुलिस को बताया कि वह गेमनापीर रोड पर चुगा व कूतो को रोटी खिलाकर घर जा रहा था। जैसे ही वह करमीसर रोड के पास पहुंचा, पीछे से उसका साला सुरेश (निवासी गंगाशहर) आया और मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद उसने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे आपसी विवाद कारण हो सकता है।
What's Your Reaction?






