शादी का झांसा देकर 6 लाख नकद और सोना-चांदी हड़पा – खाजूवाला में ठगी का मामला दर्ज
खाजूवाला में शादी का झांसा देकर 6 लाख नकद, 7 तोला सोना और 50 तोला चांदी हड़पने का मामला सामने आया। पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की।

शादी का झांसा देकर 6 लाख नकद और सोना-चांदी हड़पा: खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज
खाजूवाला/हनुमानगढ़ | अब तक भारत
शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी और जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। यह घटना खाजूवाला क्षेत्र के 15 केएचचएम दंतौर गांव की बताई जा रही है। पीड़ित अमित कुमार पुत्र टेकचंद सुथार ने खाजूवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, अमित कुमार ने हनुमानगढ़ निवासी निशा, सरोज, रामकुमार नायक, सुरेन्द्र मेघवाल (निवासी कुंडल, खाजूवाला) सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दो माह पुरानी घटना
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पूर्व आरोपियों ने शादी का झांसा देकर उनसे करीब छह लाख रुपये नकद, सात तोला सोना और 50 तोला चांदी के जेवरात ले लिए। आरोपियों ने यह झूठा विश्वास दिलाया कि शादी तय हो चुकी है और रस्में जल्द होंगी। लेकिन बाद में सभी आरोपी फरार हो गए।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
परिवार वालों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“📢 अपडेट के लिए जुड़े रहें: abtakbharat.com
📲 टेलीग्राम: t.me/rajasthannews247
What's Your Reaction?






