लूणकरनसर में हथियारों से लैस होकर खेत में घुसने का मामला- Bikaner News
Bikaner News: लूणकरनसर में हथियारों से लैस होकर खेत में घुसने और गाली-गलौच करने का मामला दर्ज। आरोपियों में 9 से अधिक लोग शामिल।

लूणकरनसर में हथियारों से लैस होकर खेत में घुसने का मामला -Bikaner News
Bikaner News: बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस होकर खेत में घुसने और गाली-गलौच करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 8 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता हरदयालराम, निवासी मलकीसर बड़ा, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण एक राय होकर पीकअप गाड़ी में सवार होकर आए और रास्ते में गाड़ी खड़ी कर लाठियों, सीरियो और अन्य हथियारों के साथ उनके खेत में जबरन प्रवेश कर गए।
पीड़ित का आरोप है कि खेत में घुसते ही आरोपियों ने मां-बहन की अशोभनीय गालियां दीं और धमकी दी कि अगर खेत खाली नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। घटना के बाद आरोपी बिना किसी काम के खेत छोड़कर चले गए, लेकिन जाते-जाते भय का माहौल बना गए।
लूणकरनसर थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में गोरदास, भीयाराम, महेन्द्र, छोटूदास, रतनलाल, ईश्वरलाल, मोहनराम, बूधराम और सावता राम समेत कई लोग शामिल बताए गए हैं, जो सभी मलकीसर बड़ा क्षेत्र के निवासी हैं।
What's Your Reaction?






