बज्जू: खेत से मोटर चोरी, पुलिस में मामला दर्ज | Bikaner News
Bikaner News: बज्जू थाना क्षेत्र के बागडसर गांव में अज्ञात चोर खेत से मोटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बज्जू: खेत से मोटर चोरी, पुलिस में मामला दर्ज
Bikaner News : बज्जू थाना क्षेत्र में 17 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोरों ने खेत से मोटर चोरी कर ली। परिवादीरिछपालसिंह पुत्र रामप्रताप विश्नोई निवासी आरडी 860, ग्राम पंचायत बागडसर, तहसील बज्जू, जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात के समय खेत से उसकी मोटर चोरी हो गई।
लिखित रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 17 अगस्त की रात लगभग 1 बजे की है। चोर मौके से मोटर चोरी कर ले गए और खेत के अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






