जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी RAC जवान ने 8 गोलियां दागीं
जयपुर ग्रामीण के बगरू इलाके में RAC के जवान ने RAS अधीनस्थ अधिकारी और लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान 8 गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बाद में थाने में सरेंडर किया।

जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी RAC जवान ने 8 गोलियां दागीं
जयपुर/बगरू : जयपुर ग्रामीण इलाके के बगरू में आज सनसनीखेज वारदात में एक लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपी RAC का जवान है. हत्या की इस वारदात के पीछे कारण शादी-सगाई से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोपी ने लेबर इंस्पेक्टर को आठ गोलियां मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वे पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. वारदात के बाद आरोपी ने फुलेरा थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार वारदात बगरू थाना इलाके में वाटिका इंफोटेक सिटी में मंगलवार को अलसुबह हुई. हत्या का शिकार हुए शंकरलाल बलाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का अधीनस्थ अधिकारी थे. वे लेबर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उसे आरएसी की 12वीं बटालियन के जवान अजय कुमार ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भून डाला. उस समय शंकरलाल मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. गोलियों की आवाज सुनकर वहां इंफोटेक सिटी में हड़कंप मच गया. कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिर हो क्या रहा है? लेकिन वारदात का पता चलते ही लोग सन्न रह गए.
आरोपी जयपुर से कैब बुक करके बगरू गया था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजय की सगाई शंकरलाल की चचेरी बहन से हुई थी. लेकिन बाद में वह सगाई टूट गई. अजय को शक था कि यह सगाई शंकरलाल की वजह से टूटी है. लिहाजा वह उससे खफा हो गया. वह मंगलवार को सुबह जयपुर से कैब बुक करके बगरू पहुंचा. उसने बगरू की इंफोटेक सिटी में शंकरलाल पर तड़ातड़ गोलियां बरसा दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक के बाद एक करके आठ गोलियां दागी.
8 राउंड गोलियां चलने के सबूत मिले हैं
इससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को घटनास्थल पर 8 राउंड गोलियां चलने के सबूत मिले हैं. अजय को गोलियां चलाते देखकर कैब चालक घबरा गया. वह कैब छोड़कर पैदल ही वहां से भाग गया. उसके बाद अजय कैब लेकर फुलेरा थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को जब वारदात की जानकारी दी तो वह सन्न रह गई. बाद में पुलिस उसे हिरासत में लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हत्या की इस वारदात के बाद शंकरलाल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं. पुलिस एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटा रही है. वह सगाई से जुड़े पूरे प्रसंग की जानकारी ले रही है. शंकरलाल के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वारदात से जुड़ी लीगल कार्रवाई पूरी होने के बाद शव पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
What's Your Reaction?






