लूणकरणसर: आरोपियों की धमकियों से परेशान युवक का मौत का मामला दर्ज | Bikaner News

Bikaner News: लूणकरणसर थाना क्षेत्र के मकड़ासर गांव में आरोपियों की धमकियों से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बाबूलाल उपाध्याय समेत कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Aug 20, 2025 - 14:18
Aug 20, 2025 - 14:19
 0
लूणकरणसर: आरोपियों की धमकियों से परेशान युवक का मौत का मामला दर्ज | Bikaner News

लूणकरणसर: मकड़ासर गांव में आरोपियों की धमकियों से परेशान युवक की मौत

Bikaner News : लूणकरणसर थाना क्षेत्र के मकड़ासर गांव में 17 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई। परिवादी कन्हैयालाल पुत्र किशनराम , जाति नायक, निवासी मकड़ासर, थाना लूणकरणसर, जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि कुछ लोगों ने उसके भाई को लगातार धमकियाँ दीं और मानसिक रूप से परेशान किया। धमकियों से त्रस्त होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली।

लिखित रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आरोपियों में बाबूलाल पुत्र गोमंदराम उपाध्याय, संपत पुत्र ताजुराम उपाध्याय, करणीसिंह पुत्र शैतानसिंह, हरीराम पुत्र दुर्जाराम उपाध्याय, बनवारी पुत्र बच्चना राम , भंवरलाल पुत्र पेमाराम और लालराम पुत्र तेजाराम के नाम सामने आए हैं।

जांच अधिकारी नरेन्द्र पुनिया, वृताधिकारी  लूणकरणसर को नियुक्त किया गया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0