बीकानेर में शराब पार्टी बनी मौत का कारण – मुक्ताप्रसाद नगर में युवक की हत्या

Bikaner News: बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर में शराब पार्टी के दौरान विवाद बढ़ने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Aug 23, 2025 - 10:56
Aug 23, 2025 - 11:02
 0
बीकानेर में शराब पार्टी बनी मौत का कारण – मुक्ताप्रसाद नगर में युवक की हत्या

बीकानेर में शराब पार्टी बनी मौत का कारण – मुक्ताप्रसाद नगर में युवक की हत्या

Bikaner News: बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सन्नी पुत्र चांदरतन उर्फ रामचंद्र  नायक, निवासी हीरा पीरा स्कूल के पास, सरोदय बस्ती की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, 21 और 22 अगस्त 2025 की दरमियानी रात को सन्नी के पिता को उसके दोस्त सुनील नायक और भरत ने घर पर शराब पार्टी के लिए बुलाया था। इस दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने सन्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238(a), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। मृतक के परिजनों में गहरा आक्रोश और दुख का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0