गंगाशहर में बड़ा साइबर फ्रॉड: महिला उपप्राचार्य के खाते से 9.50 लाख उड़ाए
Bikaner News: बीकानेर के गंगाशहर में महिला उपप्राचार्य साइबर ठगी का शिकार बनीं। ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड से उनके खाते से 9.50 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर थाना बीकानेर ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंगाशहर में बड़ा साइबर फ्रॉड: महिला उपप्राचार्य के खाते से 9.50 लाख उड़ाए
Bikaner News: बीकानेर जिले के गंगाशहर इलाके में साइबर अपराधियों ने एक बड़ा फ्रॉड कर दिया है। इस घटना में सरकारी विद्यालय की उपप्राचार्य सुलोचना सुथार पत्नी गोपाल लाल, निवासी चौधरी कॉलोनी, गंगाशहर के बैंक खाते से करीब 9.50 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए। महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि ठगों ने सरकारी विद्यालय के बचत खाते से बच्चों की राशि को लक्ष्य बनाकर बड़ी धोखाधड़ी की है। इस रकम को पहले उनके व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया गया और उसके बाद तुरंत निकाल लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उनके मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं और कुछ ही देर में खाते से लाखों रुपये गायब हो गए। महिला शिक्षिका का कहना है कि यह पूरी ठगी सुनियोजित तरीके से की गई, क्योंकि इसमें सरकारी खाते से जुड़ी राशि को निशाना बनाया गया।
इस पूरे मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 और 66(c) के साथ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। केस की जांच फिलहाल साइबर थाना बीकानेर द्वारा की जा रही है।
What's Your Reaction?






