बीकानेर में 74 लाख रुपये की ठगी और धमकी का मामला - Bikaner News

Bikaner News: बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने 74 लाख रुपये हड़प लिए और पीड़ित को धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Aug 12, 2025 - 14:51
Aug 12, 2025 - 14:52
 0
बीकानेर में 74 लाख रुपये की ठगी और धमकी का मामला - Bikaner News

बीकानेर में 74 लाख रुपये की ठगी और धमकी का मामला दर्ज

Bikaner News: बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने साजिश रचकर 74 लाख रुपये हड़प लिए और पीड़ित को धमकाया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 के बीच की है। प्रार्थी संजय अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल, निवासी डाबड़ी, जिला हनुमानगढ़, हाल में फ्लैट नं. 19ए, लॉरेंस स्कूल के पीछे, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में रह रहे थे। उन्होंने रिपोर्ट दी कि आरोपीगण ने उनके साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और 74 लाख रुपये हड़प लिए।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। इस मामले में नामजद आरोपियों में भीयाराम चौधरी, ओमप्रकाश, केशाराम गोदारा और अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 316(4), 61(2)(ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0