नोखा: मान्याणा गांव में युवक पर हमला, चैन और घड़ी लूटकर फरार | Bikaner News
Bikaner News: नोखा थाना क्षेत्र के मान्याणा गांव में युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर चैन और घड़ी लूट ली गई। पुलिस ने आशाराम, लक्ष्मणराम और मनोहरसिंह को नामजद किया है।

नोखा: मान्याणा गांव में युवक पर हमला, सोने की चैन और घड़ी लूटकर फरार
Bikaner News : नोखा थाना क्षेत्र के मान्याणा गांव में मारपीट और लूट की वारदात सामने आई। परिवादी गणेशाराम पुत्र शिव लाल, जाति जाट, निवासी मान्याणा, थाना नोखा, जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उस पर लाठियों और डंडों से हमला किया।
रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में आरोपियों ने परिवादी के हाथ से एक घड़ी और गले की चैन तोड़कर लूट ली। आरोपियों में 01. आशाराम, 02. लक्ष्मणराम पुत्र सुरजाराम जाट, तथा 03. मनोहरसिंह पुत्र गेनूसिंह निवासी मान्याणा को नामजद किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
What's Your Reaction?






