नाल थाना क्षेत्र में खेत का रास्ता रोककर मारपीट -Bikaner News
Bikaner News: नाल थाना क्षेत्र में खेत का रास्ता रोककर मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज। आरोपी रिन्यू सोलर कंपनी के मैनेजर और अन्य कर्मचारी।

नाल थाना क्षेत्र में खेत का रास्ता रोककर मारपीट -Bikaner News
Bikaner News: बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में खेत के रास्ते को रोककर धक्का - मुक्की और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 8 अगस्त 2025 की रात करीब 11:33 बजे जयमलसर इलाके में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यू सोलर कंपनी के मैनेजर राजीव पाण्डे और उनके साथ 10-12 अन्य कर्मचारियों ने खेत में जाने का रास्ता बंद कर दिया और जेसीबी मशीन से खुदाई करते हुए ट्रैक्टरों में मिट्टी भरकर ले गए।
पीड़ित हरीकिशन मारू और उनके चाचा ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि यह विवाद खेत के रास्ते और खुदाई को लेकर लंबे समय से चल रहा था, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
नाल थाना पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
What's Your Reaction?






